मार्चुला बस हादसा
अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक यात्री बस के खाई में गिरने की सूचना है। इस हादसे के बाद एसएसपी अल्मोड़ा और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया है। साथ ही, नैनीताल पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है।
घटना के मुताबिक, अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। यह दुर्घटना सुबह आठ बजे से पहले हुई, और अब तक पांच से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। बस में कुल 42 यात्री सवार थे।
यह बस गढ़वाल से चलकर भैरंगखाल और मार्चुला होते हुए रामनगर जा रही थी। हादसा मार्चुला से पहले कूपी बैंड पर हुआ। प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है, और एसडीआरएफ की टीम भी राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई है।