बद्रीनाथ धाम:
बद्रीनाथ धाम हादसा: पिता को बचाने नदी में कूदे बेटे का वीडियो आया सामने, निर्माण कंपनियों की लापरवाही उजागर|
मंगलवार सुबह बद्रीनाथ धाम स्थित गांधी घाट से एक पिता और पुत्र अचानक नदी में पैर फिसलने के कारण बह गए थे। बताया जा रहा है कि पिता को बचाने के लिए पुत्र ने नदी में छलांग लगा दी थी। हादसे में पिता को तो बचा लिया गया, लेकिन बेटा अभी भी लापता है। इसी बीच, बेटे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अलकनंदा नदी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है, और उसकी खोजबीन जारी है।
मलेशिया निवासी सुरेश चंद्र और उनका बेटा डॉक्टर बलराज शेट्टी अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम आए थे। अचानक सुरेश चंद्र का पैर फिसल गया और वह अलकनंदा नदी में बहने लगे। बेटे डॉक्टर बलराज ने उन्हें बचाने के लिए छलांग लगाई। पिता को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बेटा नदी के तेज बहाव में बह गया।
इस घटना के बाद निर्माण कंपनियों की लापरवाही भी सामने आई है। मास्टर प्लान के तहत गंगा घाटों के किनारे हो रहे सुरक्षात्मक कार्यों में गाबर कंपनी द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। कंपनी पर मलबा अलकनंदा नदी में डालने के आरोप भी लगे हैं, जिस पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं, लेकिन कंपनी द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्योतिर्मठ, प्रकाश रावत ने बताया कि बद्रीनाथ जैसी संवेदनशील जगह पर मानकों की अनदेखी की जा रही है और स्थानीय लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है।