अंकिता भंडारी की दूसरी बरसी पर युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई
श्रीनगर (पौड़ी), 18 सितंबर
वनंतरा हत्याकांड की दूसरी बरसी पर पौड़ी युवा कांग्रेस ने मृतका अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च शहर के एजेंसी चौक से शुरू होकर अपर बाजार, धारा रोड होते हुए बस अड्डे तक पहुंचा। बस अड्डे पर स्थित जयानंद भारतीय की प्रतिमा के समक्ष 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत अंकिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह और कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि दो साल बीत जाने के बाद भी अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है, और प्रदेश की जनता अब भी हत्यारों को सजा मिलने की प्रतीक्षा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
मार्च में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर में पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की।
कैंडल मार्च में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, महिला जिला अध्यक्ष नीलम रावत, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष श्रीकांत, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, सरिता नेगी, कुलदीप रावत, उपेंद्र रावत, भारत सिंह रावत, कमला रावत, राजेश भंडारी, गौरव सागर, ऑस्कर रावत, आयुष भंडारी, विजय दर्शन बिष्ट सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।