मिसेज उत्तराखंड-कर्णप्रयाग की अंजू सती
नगर के देवतोली की रहने वाली अंजू सती ने दिल्ली में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में मिसेज उत्तराखंड का खिताब अपने नाम किया है। अब अंजू सती दिसंबर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस कांटेस्ट में पूरे देश से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें से 5 प्रतिभागी उत्तराखंड से थे।
अंजू सती के पति, डॉ. नरेश सती, जिनका मुख्य बाजार में क्लिनिक है, ने बताया कि ‘प्राइड ऑफ इंडिया‘ नाम की संस्था, जो महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम करती है, ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। यह कांटेस्ट कई चरणों में संपन्न हुआ और 22 सितंबर को दिल्ली के एक होटल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में टैलेंट सहित कई राउंड्स हुए, जिनमें से उत्तराखंड की 5 प्रतिभागियों में से अंजू सती को मिसेज उत्तराखंड का खिताब दिया गया।
“खबरसार” टीम उनके अगले कॉन्टेस्ट के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करती है|