जिला पंचायत – बछुवाबाण सीट राधा बिष्ट के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब

जनसभा में दिखा राधा बिष्ट का दमखम, बछुवाबाण के विकास को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

बछुवाबाण (गैरसैंण), 26 जुलाई 2025 —

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन जिला पंचायत की बछुवाबाण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राधा बिष्ट ने अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। माईथान मैदान में आयोजित उनकी जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी, जो इस बात का संकेत था कि क्षेत्र की जनता उन्हें लेकर आश्वस्त नजर आ रही है।

सभा को संबोधित करते हुए राधा बिष्ट ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को अपनी मुख्य प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा, “मैं कई वर्षों से इस क्षेत्र में रहकर बिना किसी पद के लोगों की सेवा करती आ रही हूं। अब समय आ गया है कि इस सेवा को योजनाबद्ध तरीके से विकास में बदला जाए। अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं दिन-रात मेहनत कर बछुवाबाण को एक आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी।

उन्होंने स्थानीय समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके समाधान के लिए ठोस योजनाएं भी जनता के सामने रखीं, जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता दी गई।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आयोजित इस जनसभा में उमड़ी भीड़ ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि राधा बिष्ट को क्षेत्र की जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है।

 

टीम खबरसार