• Home
  • उत्तराखंड
  • “कीर्तिनगर से लापता किशोरी नजीबाबाद में बरामद, अपहरण और धर्मांतरण के आरोप में तीन गिरफ्तार”
Image

“कीर्तिनगर से लापता किशोरी नजीबाबाद में बरामद, अपहरण और धर्मांतरण के आरोप में तीन गिरफ्तार”

कीर्तिनगर से लापता किशोरी नजीबाबाद में बरामद”

श्रीनगर: कीर्तिनगर से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने नजीबाबाद से ढूंढ निकाला है. किशोरी को भगाने में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अपहरण की धारा जोड़ी गई है. कीर्तिनगर में धर्मांतरण कराने के आरोप को लेकर मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने दुकान में तोड़फोड़ की थी. कीर्तिनगर कोतवाली में भी हंगामा किया था.

कीर्तिनगर से नाबालिग को भगाने का मामला:

दरअसल कुछ दिन पूर्व कीर्तिनगर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी का विशेष समुदाय के युवक द्वारा धर्मांतरण करने और लव जिहाद का आरोप लगा था. इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. मामले में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी. विशेष समुदाय के जिस युवक पर किशोरी को भगाने का आरोप लगा था, वह मौके से फरार हो गया था.

नजीबाबाद से छुड़ाई गई नाबालिग किशोरी:

कोतवाली कीर्तिनगर के अंतर्गत नाबालिग के साथ छेड़खानी करने, धर्म परिवर्तन करने और घर से भगाने के आरोप में पुलिस ने तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग को नजीबाबाद से आरोपियों के रिश्तेदार के यहां से छुड़ाया गया है. चारों का मेडिकल करवाया जा रहा है. मेडिकल होने के बाद चारों को न्यायालय में पेश किया जायेगा.

सीसीटीवी ने दिया अहम सुराग: एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली में उसके साथ छेड़खानी करने और धर्म परिवर्तन के आरोप में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. 28 अक्टूबर को नाबालिग के घर से भागने की सूचना उसकी मां ने मौखिक रूप पुलिस प्रशासन को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने कमेटी गठित कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की. एएसपी ने बताया कि उफल्डा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों द्वारा नाबालिग को अपने साथ ले जाते हुए देखा गया.

नजीबाबाद से गिरफ्तार हुए दो आरोपी: सीसीटीवी के आधार पर राकेश भट्ट (उम्र 32 साल) ग्राम घिल्डियाल गांव थाना कीर्तिनगर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक आरोपी मोहसिन फरार है. एएसपी ने बताया कि धर्म परिवर्तन और छेड़खानी के आरोप में सलमान उर्फ इशान (उम्र 23 वर्ष) पुत्र अमीरुद्दीन, ग्राम अकबरपुरा चौगांवा, थाना नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश और इमरान उर्फ शान मलिक (उम्र 24 वर्ष) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम मोअज्जमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को बुधवार देर रात्रि नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

कोर्ट में पेश होंगे आरोपी:

जे आर जोशी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी रिश्ते में भाई हैं. दोनों नाबालिग किशोरी को भगाने वाले सलमान के दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि मोहसिन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बताया कि तीन आरोपियों सहित नाबालिग को मेडिकल के लिए टिहरी ले जाया गया है. जिसके बाद चारों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.


नाबालिग ने इंस्टाग्राम में नाम बदलकर बनाई थी आईडी: कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि नाबालिग द्वारा इंस्टाग्राम में आमिन मिर्जा नाम से आईडी बनाई गयी थी. जिसके बाद मुख्य आरोपी सलमान के साथ नाबालिग की दोस्ती हुई. बताया कि दोनों के बीच करीब सात माह से बातचीत चल रही थी.

पूर्व की तरह खुला रहा बाजार:

बीते मंगलवार को कीर्तिनगर में हुए बवाल के आरोपियों को पकड़ने के बाद मामला शांत हो गया है. बुधवार को बाजार विशेष समुदाय की दुकानों को छोड़कर पूर्ण रूप से खुला रहा. कीर्तिनगर की दुकानें पूर्ण रूप से खुली रहीं. आज गुरुवार को भी बाजार खुला है

Related Post

कनखुल – घुरेड़ के बच्चे को ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग के सुपुर्द किया
कनखुल – घुरेड़ के बच्चे को ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग के सुपुर्द किया
ByThe Pahadi NewsJul 30, 2025

कनखुल – घुरेड़ के बच्चे को ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग के सुपुर्द किया  …

जिला पंचायत – बछुवाबाण सीट राधा बिष्ट के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब
जिला पंचायत – बछुवाबाण सीट राधा बिष्ट के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब
ByThe Pahadi NewsJul 26, 2025

जनसभा में दिखा राधा बिष्ट का दमखम, बछुवाबाण के विकास को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता निर्दलीय…

हिमालयन विजडम स्कूल की अनूठी पहल
हिमालयन विजडम स्कूल की अनूठी पहल
ByThe Pahadi NewsJun 19, 2025

हिमालयन विजडम स्कूल की अनूठी पहल: घर-घर जाकर बच्चों का होमवर्क निरीक्षण, ग्रामीण शिक्षा को…

कतर राष्ट्रपति ट्रंप को देने जा रहा है सदी का सबसे महंगा उपहार
कतर राष्ट्रपति ट्रंप को देने जा रहा है सदी का सबसे महंगा उपहार
ByThe Pahadi NewsMay 14, 2025

ट्रंप प्रशासन कतर से प्राप्त करेगा लग्ज़री बोइंग 747-8, ट्रंप लाइब्रेरी को सौंपी जाएगी विमान…

Leave a Reply