Image

हिमालयन विजडम स्कूल का भव्य शुभारंभ संपन्न

हिमालयन विजडम स्कूल का भव्य शुभारंभ संपन्न

चमोली, 17 मार्च 2025 – महेंद्र नगर, माइथान में स्थित हिमालयन विजडम स्कूल का आज भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों, शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों और स्थानीय जनता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

himalayanwisdomschool

मुख्य अतिथि माननीय अनिल नौटियाल जी, विधायक, कर्णप्रयाग विधानसभा ने स्कूल का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल जानकारी अर्जन तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करने का माध्यम भी होनी चाहिए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री सतीश लखेड़ा जी (विकासखंड—गैरसैंण), श्री अवतार सिंह पुंडीर जी (मा. निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती आनन्दी बिष्ट जी (चेयरमैन, एम.एन.पी.एस.), तथा श्री मोहन भंडारी जी (अध्यक्ष, नगर पंचायत गैरसैंण ) उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा जानकारी दी गई कि हिमालयन विजडम स्कूल एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है, जो आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर विशेष बल देगा। विद्यालय का दृष्टिकोण (VISION) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, विद्यार्थियों में सम्मान, सहिष्णुता, समावेशन एवं उत्कृष्टता जैसे मूल्यों का विकास करना है, ताकि वे एक समरस व्यक्तित्व के रूप में उभर सकें।

विद्यालय के लक्ष्य एवं उद्देश्य के अंतर्गत छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने, खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया जाएगा विद्यालय में दिनेश आर्य जी ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर इस समारोह को और भी भव्य बना दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की भी घोषणा की गई। विद्यालय के संचालक मंडल ने विश्वास जताया कि यह विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा देगा, बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा.

समारोह के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि यह स्कूल आने वाले वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Related Post

कर्णप्रयाग:- उत्तराखंड जल संस्थान की लापरवाही दूषित जल आपूर्ति
कर्णप्रयाग:- उत्तराखंड जल संस्थान की लापरवाही दूषित जल आपूर्ति
ByThe Pahadi NewsMar 28, 2025

उत्तराखंड जल संस्थान की लापरवाही: दूषित जल आपूर्ति से जनता की सेहत खतरे में उत्तराखंड…

कर्णप्रयाग संगम तट पर एक व्यक्ति नदी में डूबकर लापता
कर्णप्रयाग संगम तट पर एक व्यक्ति नदी में डूबकर लापता
ByThe Pahadi NewsMar 7, 2025

कर्णप्रयाग संगम तट पर एक व्यक्ति नदी में डूबकर लापता वीडियो फेसबुक के “KPG वाले”…

थराली: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दादी-पोते की जलकर मौत
थराली: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दादी-पोते की जलकर मौत
ByThe Pahadi NewsMar 7, 2025

थराली: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दादी-पोते की जलकर मौत चमोली जिले के थराली थाना…

उत्तराखंड में दो महत्वपूर्ण रोपवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी
उत्तराखंड में दो महत्वपूर्ण रोपवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी
ByThe Pahadi NewsMar 5, 2025

उत्तराखंड में दो महत्वपूर्ण रोपवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी, श्रद्धालुओं की यात्रा होगी आसान उत्तराखंड…

Leave a Reply