थराली: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दादी-पोते की जलकर मौत

थराली: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दादी-पोते की जलकर मौत

चमोली जिले के थराली थाना क्षेत्र के ग्वालदम पाटला तोक में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 80 वर्षीय दादी हरमा देवी और 10 वर्षीय पोता अंकित की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

आधी रात लगी आग, बच नहीं सके दादी-पोता

जानकारी के अनुसार, यह घटना करूंड़पानी गांव में आधी रात करीब 1:00 बजे हुई। परिवार के पांच सदस्य घर में मौजूद थे। आग लगते ही धुआं फैलने लगा, जिससे दम घुटने पर अन्य तीन सदस्य किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन दादी और पोता जिस कमरे में सो रहे थे, वहां से निकल नहीं पाए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोग आग बुझाने में रहे नाकाम

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग चाहकर भी उसे बुझा नहीं सके। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शॉर्ट सर्किट बनी आग लगने की वजह

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। मौके पर प्रशासन और विद्युत विभाग की टीम पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।