श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने जीत हासिल की है।
श्रीनगर स्थित बिड़ला परिसर में एबीवीपी के उम्मीदवार जसवंत राणा ने 200 से अधिक वोटों के अंतर से “जय हो” संगठन के उम्मीदवार को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। इस चुनाव में “जय हो” संगठन से वीरेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि “इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस” से सौरभ चंद्र तीसरे स्थान पर रहे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर भी एबीवीपी के आशीष पंत को जीत मिली।
पौड़ी के बीजीआर परिसर में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की अभिरुचि नौटियाल निर्वाचित हुईं। खास बात यह है कि वह 24 साल बाद यहां की दूसरी महिला अध्यक्ष बनी हैं। इससे पहले 2000 में संतोष रावत पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई थीं।
वहीं, बादशाहीथौल के स्वामी रामतीर्थ परिसर में छात्र संघ चुनाव बिना किसी मुकाबले के संपन्न हुआ। यहां अध्यक्ष और महासचिव समेत सभी प्रमुख पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। आदित्य रतूड़ी अध्यक्ष और अनुज सजवाण महासचिव बने।