ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पिकअप हादसे में 13 घायल

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पिकअप हादसे में 13 घायल

ऋषिकेश: रविवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 13 लोग घायल हो गए। यह हादसा एक पिकअप वाहन के पलटने के कारण हुआ, जो कैटरिंग स्टाफ को ले जा रहा था। पिकअप के ब्रेक फेल होने के कारण यह ढलान पर तेज़ी से चलने लगा और सड़क पर पलट गया। गंभीर हालत में चार घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जबकि शेष नौ का उपचार ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

ऋषिकेश

देवप्रयाग थाने के अधिकारी महिपाल सिंह रावत के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 4:45 बजे हुई, जब कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कोडियाला से 4 किलोमीटर पहले एक लोडर पलट गया है। पुलिस चौकी बछेलीखाल (तीन धारा) से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पाया कि पिकअप सड़क पर पलटा हुआ था। पिकअप का चालक जावेद, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है, एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए श्रीनगर से मुजफ्फरनगर लौट रहा था।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों—चंद्रपाल, सोनू, रजत और साजन—को एम्स रेफर किया गया है। अन्य नौ घायलों की हालत स्थिर है और उनका उपचार जारी है। यह घटना राज्य में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को दर्शाती है, जो क्षेत्र के हाईवे पर सुरक्षा चिंताओं को उजागर करती है।